चांदी का भाव 12 सालों के हाई पर पहुंच चुकी है। इसके दाम में एकदम से इतना बड़ा उछाल देखा गया है। बीते दिनों 1 किलो चांदी का भाव 1 लाख को पार कर चुका है। वही आज 5 मई 2025 के दिन चांदी की कीमत में 2000 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
दोपहर 3.22 बजे 1 किलो चांदी की कीमत में 2587 रुपये की बढ़त है, जो 2.55 फीसदी दर्ज की गई है।
कितनी पहुंची चांदी की कीमत?
एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में दोपहर 3.38 बजे 1 किलो चांदी का भाव 101,499 रुपये चल रहा है। इसके दाम ने अब तक 101,320 पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 104224 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India