Monday , March 17 2025
Home / MainSlide / जम्मू क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कर्फ्यू

जम्मू क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कर्फ्यू

जम्मू 15 फरवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद समूचे जम्‍मू क्षेत्र में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जम्‍मू शहर तथा इसके आस-पास के इलाकों में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना से कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करने और फ्लैग मार्च निकालने को कहा गया है। पुराने जम्‍मू शहर में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई कुछ झड़पों के कारण कानून और व्‍यवस्‍था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।