नई दिल्ली 23 अप्रैल।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
मंत्रालय ने कहा कि सरकार सूडान में सुरक्षा की बिगडती स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए मंत्रालय, विभिन्न सहयोगियों के साथ समन्वय कर रहा है। विदेश मंत्रालय और सूडान में भारतीय दूतावास, सूडान सरकार के अलावा संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, यूएई, मिस्र और अमरीका सहित विभिन्न देशों के साथ लगातार संपर्क में है।
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना के दो सी-130 जे विमानों को जेद्दाह में तैनात कर दिया गया है और आईएनएस सुमेधा भी सूडान बंदरगाह पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की योजना तैयार कर ली गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी कार्रवाई खार्तूम के विभिन्न इलाकों में संघर्ष की खबरों और तेजी से बदल रही सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय दूतावास, सूडान में फंसे भारतीयों के साथ लगातार संपर्क में है।