Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide /  आवासीय विद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

 आवासीय विद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 27 जुलाई।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर में कन्या आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में अध्ययनरत बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 22 जुलाई को हुई इस घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जाँच दल का गठन किया था। जांच दल ने लगभग 50 व्यक्तियों से पूछताछ की और काल रिकार्ड देखे। इसके आधार पर पर्याप्त साक्ष्य मिलने और पीडिता के पहचान कर लेने के बाद माड़वी हिड़मा उर्फ राजू (35)को बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आज गिरफ्तार कर लिया गया।

     आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका पर भी आपराधिक घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय एवं पुलिस को उचित समय पर नहीं देने पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।