नई दिल्ली 03 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रविवार से दस दिन का जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
पार्टी महासचिव डा.अनिल जैन ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढ़ा गाजियाबाद से अभियान की शुरूआत करेंगे। श्री राजनाथ सिंह लखनऊ में और नितिन गडकरी नागपुर में अभियान में शामिल होंगे।
श्री जैन ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता और केन्द्रीय मंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे इस अभियान में शामिल होंगे। उन्होने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत भाजपा ने टोल फ्री नम्बर 8 8 6 6 2 8 8 6 6 2 जारी किए हैं। इस नम्बर पर लोग मिस्ड कॉल देकर इस कानून का समर्थन कर सकते हैं।
श्री जैन ने लोगों से इस अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर भी समर्थन देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता इस कानून के लिए जनसभाएं और संवाददाता सम्मेलन आयेाजित करके विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India