रायपुर 10जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर शहर के विकास में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी हैं,जिससे छत्तीसगढ़ की भी पहचान एवं छवि भी बनेंगी।
श्री बघेल ने आज यहां नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति नागरिकों की उम्मीद और विश्वास बहुत ज्यादा है और हमें उनकी उम्मीदों को पूरा करना है। श्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के केन्द्र में ‘व्यक्ति‘ है।‘व्यक्ति‘ का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है।उन्होंने कहा हमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करना हैं और जब तक इसे नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
समारोह में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि रायपुर शहर में जितनी अधिक विकास की चुनौती है उतनी अधिक विकास की संभावनाएं भी है।रायपुर शहर के विकास के लिए जितनी धन राशि की जरूरत होगी उसकी पूर्ति की जाएगी। समारोह को राज्यसभा श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री मोहन मरकाम, डा. शिव डहरिया, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्री सूर्यकांत राठौर ने भी सम्बोधित किया।