Thursday , September 18 2025

पांच भारतीय मुक्केबाजों के पदक हुए पक्के

सोफिया(बल्गारिया)18 फरवरी।पांच भारतीय मुक्‍केबाजों ने 70वें स्ट्रैंजा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच कर पदक पक्के कर लिये हैं।

टूर्नामेंट में 49 किलो में अमित पांछल ने यूक्रेन के नज़र कुरोचिन को 3-2 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।कल तीसरे दिन चार भारतीय महिला मुक्केबाज़ों लवलीना बोर्गोहैन, मंजू रानी, निकहत ज़रीन और नीरज ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता सोनिया लाथेर को हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले 52 किलो में गौरव सोलंकी ने और 91 किलो  में नमन तंवर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।