मध्य प्रदेश के खंडवा नगर के शकर तालाब क्षेत्र में सरकार का बुलडोजर करीब 137 से अधिक घरों पर चल रहा है। यह कार्रवाई जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई लगातार अब भी जारी है, और इस दौरान अब तक करीब 98 से अधिक घरों को तोड़ा जा चुका है। सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ स्थानीय निगम और बिजली विभाग सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद है। इस दौरान सभी घरों को पहले ही खाली करवा लिया गया था।
सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र की बिजली लाइन भी काट दी गई है। जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई अधिकारियों की देखरेख में शुरू की गई है। 10 जेसीबी, 4 पोकलेन, 3 फायर ब्रिगेड, 10 डम्फर सहित 3 एम्बुलेंस मौके पर मोजूद हैं। बता दें की इन घरों को पहले ही स्थानीय निगम के द्वारा नोटिस दिया गया था, हालांकि रहवासियों का कहना है कि, वे लोग करीब 45 सालों से यहां रह रहे हैं, और उन्हें अतिक्रमण के नाम पर जबरन हटाया जा रहा है।
वहीं इसको लेकर खण्डवा निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने बताया कि, यहां अभी 137 मकानों पर कार्रवाई की जाना था। इनमें से करीब 36 मकानों को हाई कोर्ट से स्टे मिला है। जिसके बाद शेष बचे हुए मकानों पर अभी कार्रवाई की जा रही है, और इन लोगों को पिछले तीन-चार महीने से लगातार नोटिस देकर इसकी जानकारी दे दी गई थी। अब बारिश में यहां जल भराव होगा और यह तालाब का क्षेत्र है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India