रायपुर 23 मई।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने नक्सलियों की मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि नक्सल ऑपरेशन के साथ ही नक्सलियों की सप्लाई लिंक को भी तोड़ना बहुत ही जरूरी हैं।
श्री अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सल अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि नक्सलियों की मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।नक्सल ऑपरेशन के साथ ही नक्सलियों की सप्लाई लिंक को भी तोड़ें। नक्सलियों तक हथियार, रसद और अन्य सामग्री पहुँचाने वालों पर सख्ती से पेश आएं।
उन्होने कहा कि इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनी हुई है, नक्सलियों तक मदद पहुँचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को कांकेर के सिकसोड़ थाना इलाके का उदाहरण देते हुए नक्सली मददगारों पर यूएपीए एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India