रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने राज्य में आगामी वित्त वर्ष में देशी शराब की दुकाने ठेके पर देने का खंडन किया है।
श्री लखमा के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार शराब की दुकानों का संचालन पूर्ववत की भांति सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ही किया जायेगा।बयान में देशी शराब की दुकाने ठेके पर देने की कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को भ्रामक बताया गया है।
बयान में मंत्री के कथन का गलत निष्कर्ष निकाले जाने का आरोप लगाते हुए यह भी दोहराया गया है कि अगले वित्त वर्ष से देशी एवं विदेशी शराब की 50 दुकाने बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India