Tuesday , November 25 2025

जयराम ठाकुर कल लेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पद की शपथ

शिमला 26 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जयराम ठाकुर कल हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह सुबह दस बजे ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित किया जाएगा। राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, श्री ठाकुर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।सूत्रों के अनुसार 13वीं विधानसभा के कुछ नए सदस्‍यों के मंत्री के तौर पर शपथ लेने की उम्‍मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष, अमित शाह और कई भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है।