छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर जमकर बारिश हो रही है। आज मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही वज्रपात और गरज-चमक के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आगे चार दिनों तक राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जार किया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। आज राजधानी रायपुर और बिलासपुर में जमकर बारिश होगी। प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफ़ान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा।
आज राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। हवाएं चल रही है। बारिश की स्थिति बनी हुई है। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					