ईटानगर 25 फरवरी।भारी हिंसा एवं विरोध के बाद आखिरकार अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के मुद्दे पर विचार नहीं करेगी।
श्री खांडू ने उन्होंने लोगों से शांति और राजधानी ईटानगर में सामान्य स्थिति बनाए रखने की अपील की।उन्होने कहा कि..अपना चीफ सैकेट्ररी के माध्यम से भी हमने आर्डर इश्यू कराया कि इसमें हम लोग कुछ एक्शन नहीं करेंगे तो इसके बावजूद भी लेकिन बहुत अनफॉरच्यूनेट है कि यहां पर कुछ ऑर्गेनाइजेशन के नाम पर, कभी भी लॉ एन ऑर्डर प्रॉब्लम क्रिएट करते जा रहे हैं ये स्टेट के लिए बहुत अनफॉरच्यूनेट है..।
उन्होने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी गई है।इस बीच ईटानगर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India