Sunday , July 6 2025
Home / छत्तीसगढ़ / Korba Accident: सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत

Korba Accident: सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत

कोरबा के कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को डायल 112 की टीम ने कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। ढेलवाडीह निवासी 37 वर्षीय अजय यादव और 26 वर्षीय सुमित गुप्ता और एक अन्य साथी था। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे और किसी काम से बाहर गए हुए थे। देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे में अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई समीर की इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं, तीसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर मवेशी बैठा था। इस वजह से पिकअप वाहन अनियंत्रित हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो पिकअप वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। बारिश भी हो रही थी, बीच सड़क पर मवेशी भी बैठा हुआ था। जिसे बचाने के फेर में बाइक सवार को चपेट में ले लिया और अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। इस हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पिकअप चालक को मामूली चोटे आई है।

इस हादसे के बाद 112 को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतकों और घायल को को कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहीं, इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। कटघोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया है।