Thursday , October 23 2025

एनआईए ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के आवासों पर छापे मारे

श्रीनगर 26 फरवरी।राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने आज कश्‍मीर घाटी में आतंकवादियों को धन उपलब्‍ध कराने के मामले में अलगाववादियों के आवासों पर छापे मारे।

एनआईए के साथ स्‍थानीय पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों ने करीब नौ स्‍थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों के इनुसार मीर वाइज उमर फारूख सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी, यासिन मलिक, शबीर शाह, अशरफ सहराई और जफ़र भट के मकानों पर छापे मारे गये।

अधिकारियों ने बताया कि ये मामला पाकिस्‍तान से अलगाववादियों को हवाला के जरिये कथित तौर पर धन मुहैया कराने से संबंधित है।