Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / राहुल छत्तीसगढ़ में भी तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम

राहुल छत्तीसगढ़ में भी तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम

रायपुर 12 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में भी आज देऱ शाम यहां कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विधायक दल के नेता का नाम तय करने का अधिकार सौंप दिया गया।

केन्द्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में यहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की यहां एक होटल में हुई इस बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया,पार्टी के प्रभारी सचिव डा.चन्दन यादव एवं डा.अरूण उरांव भी उपस्थिति थे।श्री खड़गे ने बैठक के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पार्टी विधायकों ने नेता चुनने का अधिकार राहुल जी को सौंप दिया है।

इस बैठक में श्री खड़गे ने होटल में अलग कमरे में एक एक विधायक से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के लिए रायशुमारी की।उन्होने विधायकों से नए नेता के नाम पर उनकी पसन्द जानी।श्री खड़गे द्वारा विधायकों की राय से भी पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जायेंगा।इस बैठक के अलावा श्री गांधी द्वारा मुख्यमंत्री के पद को लेकर दावेदारों में होड़ शुरू होने के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से शक्ति एप के जरिए मुख्यमंत्री के लिए उनकी पसन्द जानने रायशुमारी की गई।