Monday , July 7 2025
Home / MainSlide / मोदी सरकार दो उधार की टांगों पर हैं खड़ी – खड़गे

मोदी सरकार दो उधार की टांगों पर हैं खड़ी – खड़गे

रायपुर 07 जुलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार दो टांगों पर चल रही है,एक नीतीश कुमार और दूसरी टीडीपी की। अगर इनमें से किसी एक ने भी समर्थन वापस लिया, तो सरकार गिर जाएगी।”

     श्री खड़गे ने आज यहां साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित “किसान-जवान-संविधान सभा” में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे, तब उनके नेतृत्व में हुआ महाधिवेशन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अहंकार को तोड़ने का निर्णायक क्षण बना।

   उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर व्यंग्य करते हुए कहा, “शाह जी बार-बार यहां क्यों आ रहे हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?”उन्होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेकर कहा कि, “वो प्रधानमंत्री के इशारों पर चलते हैं। जब मोदी जी कहते हैं उठो, तो उठ जाते हैं, जब कहते हैं बैठो, तो बैठ जाते हैं। ये छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात है।”

 कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कोयला और अन्य खनिज संसाधनों की लूट जारी है और भाजपा सरकार उद्योगपतियों के पक्ष में काम कर रही है। “अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपति जल-जंगल-जमीन को हड़प रहे हैं। जंगलों में लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं और स्थानीय आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है,” उन्होंने कहा।

   श्री खड़गे ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब विपक्षी नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

     उन्होने युवाओं और किसानों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके साथ धोखा किया है। “प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। भाजपा झूठे वादों की राजनीति करती है और अब राज्य को कर्ज के बोझ तले डुबो रही है। वर्ष 2025-26 के लिए 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा रहा है।”

   श्री खड़गे ने मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और कहा कि “जब देश को उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब उन्होंने मीटिंग में आने से परहेज़ किया। यह विपक्ष ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता का अपमान है।”

   उन्होने सभा का समापन “जय जोहार” और “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के नारों के साथ किया। बारिश के बावजूद सभा में मौजूद लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ के लोग अपनी जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएं।