Wednesday , July 9 2025
Home / देश-विदेश /  ‘दवाइयों पर 200 प्रतिशत और तांबे पर लगा सकते हैं 50 प्रतिशत टैरिफ’, ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान

 ‘दवाइयों पर 200 प्रतिशत और तांबे पर लगा सकते हैं 50 प्रतिशत टैरिफ’, ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह आयातित सेमीकंडक्टर, दवाइयों और तांबे पर टैरिफ की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं के लिए टैरिफ की दर 200 प्रतिशत तक हो सकती है।

तांबे पर टैरिफ कब से लागू होगा अभी तारीख तय नहीं
उन्होंने कहा कि तांबे पर वह 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करेंगे, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों, सैन्य हार्डवेयर, पावर ग्रिड और कई उपभोक्ता वस्तुओं के लिए महत्वपूर्ण इस धातु का अमेरिका में उत्पादन को बढ़ावा देना है।

बहुत-बहुत अधिक दर से टैरिफ लगाया जाएगा- ट्रंप
व्हाइट हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, अगर उन्हें देश में दवाइयां लानी हैं, तो उन पर बहुत-बहुत अधिक दर से टैरिफ लगाया जाएगा, जैसे 200 प्रतिशत। हम उन्हें अपने काम को व्यवस्थित करने के लिए एक निश्चित समय देंगे। उन्हें एक-डेढ़ वर्ष का समय दिया जाएगा।

ट्रंप ने तांबे पर टैरिफ की घोषणा करने की योजना के बारे में तो बताया, लेकिन यह नहीं बताया कि टैरिफ कब से लागू होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि तांबे पर टैरिफ 50 प्रतिशत होगा।

तांबे पर टैरिफ जुलाई के अंत या एक अगस्त तक लागू हो सकता है
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा कि तांबे पर टैरिफ संभवत: जुलाई के अंत या एक अगस्त तक लागू हो जाएगा।

तांबे का उपयोग निर्माण, परिवहन, इलेक्ट्रानिक्स और कई अन्य उद्योगों में किया जाता है। अमेरिका हर वर्ष अपनी तांबे की जरूरतों का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है।

तांबे पर अमेरिकी टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित होंगे ये देश
अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार, तांबे पर अमेरिकी टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देश चिली, कनाडा और मैक्सिको होंगे, जो 2024 में अमेरिका को परिष्कृत तांबे, तांबे की मिश्र धातु और तांबे के उत्पादों के शीर्ष आपूर्तिकर्ता थे।

BRICS देशों को देना होगा अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह सेमीकंडक्टर टैरिफ की घोषणा करेंगे और साथ ही बहुत जल्द फार्मास्यूटिकल्स पर एक अलग घोषणा करेंगे। वहीं, ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं जल्द ही फैसला लूंगा।

ब्रिक्स में ब्राजील, रशिया, इंडिया, चाइना और साउथ अ​फ्रीका शामिल हैं। व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘ब्रिक्स में शामिल देशों को जल्द ही 10 प्रतिशत का शुल्क देना होगा। ब्रिक्स की स्थापना अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई थी।