
रायपुर 18 जुलाई।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर सुबह से छापे की कार्यवाई शुरू की है।
श्री बघेल के कार्यालय की ओर से सुबह साढ़े छह बजे ईडी के छापे की एक्स पर पोस्ट कर स्वयं जानकारी दी गई।पोस्ट में लिखा गया कि..ईडी आ गई.आज विधानसभा का अन्तिम दिन है.अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.भिलाई आवास में साहेब ने ईडी भेज दी है..।
श्री बघेल ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा कि ..जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते है वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नही दे सकता।मेरे जन्मदिन पर दोनो परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घऱ पर ईडी छापेमारी कर रही है।इन तोहफों का धन्यवाद।ताउम्र याद रहेगा।
ईडी पहले भी श्री बघेल के आवास पर छापेमारी कर चुकी है।ईडी ने यह छापेमारी किस प्रकरण में की है,इसकी जानकारी अभी नही मिल सकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India