Friday , July 18 2025
Home / खेल जगत / Ravindra Jadeja की बल्‍लेबाजी पर सवाल उठाने वालों की गंभीर ने की बोलती बंद

Ravindra Jadeja की बल्‍लेबाजी पर सवाल उठाने वालों की गंभीर ने की बोलती बंद

भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्‍ट का अंत दुखद हुआ था। इस तीसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा की 181 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी ने भारत को लॉर्ड्स में जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था।

जडेजा की हुई थी आलोचना
हालांकि, मोहम्मद सिराज के आउट होती ही भारत की जीत की उम्‍मीद भी टूट गई। मैच के बाद, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, रविचंद्रन अश्विन, सौरव गांगुली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सुझाव दिया कि जडेजा लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ी और आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते थे। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ की।

टॉप ऑर्डर रहा था फेल
चौथी पारी में 193 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन स्‍टंप तक 4 विकेट (58/4) गंवा दिए थे। जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी का भारतीय टॉप ऑर्डर सामना नहीं कर पाया था। 5वें दिन के शुरुआती घंटे में स्टोक्स और आर्चर ने भारत के मिडिल को तहस-नहस कर दिया, जिससे मेहमान टीम का स्कोर 112/8 हो गया।

22 रन से हारी थी भारतीय टीम
जडेजा ने पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी दिन वे थोड़े से पीछे रह गए। क्रीज पर 22 ओवर बिताने के बाद बुमराह गलत शॉट खेल बैठे। सिराज ने जडेजा का साथ दिया पर वह दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे। शोएब बशीर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्‍होंने 181 गेंदों का सामना किया।

जडेजा का बचाव किया
इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट एक वीडियो में गंभीर ने कहा, “यह अविश्वसनीय मुकाबला था। जडेजा ने जो संघर्ष किया, वह बिल्कुल शानदार था। एक टीम के रूप में, एक खिलाड़ी के रूप में, जड्डू भाई फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में असाधारण हैं, उन्होंने हर चीज में सुधार किया है।” कोच ने कहा, “वह टीम के लिए हर महत्वपूर्ण परिस्थिति में रन बनाते हैं। हमारी टीम के लिए उनके जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है।”