रायपुर 02 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीद से राज्य में किसानों के जीवन में खुशहाली आयी है।
श्री बघेल ने आज जिले के नगर पंचायत खरोरा में किसान आभार सभा व नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नही है। हमारे पुरखों ने समृद्ध व खुशहाल छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था उसी के अनुरूप राज्य सरकार ने बजट में किसानों के साथ ही गांव, गरीब, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्गो के विकास और कल्याण लिए प्रावधान किए है, ताकि सभी का जीवन खुशहाल हो सके।
उन्होने कहा कि गांव के लोग तो नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी को जानते थे परंतु राज्य सरकार द्वारा इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यो से आज सभी की जुबां पर नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी का नाम है। आने वाले दिनों में यह अवधारणा प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।