
रायपुर 02 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के मालगांव में छुई खदान के धसकने से छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
श्री बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कल दोपहर मालगांव ग्राम में अपने घरेलू उपयोग के लिए छुई निकाल रहे दस ग्रामीण खदान धसकने के कारण दब गए थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा दबे हुए ग्रामीणों को निकालने की कार्यवाही की गई। इस घटना में पांच महिला सहित छह ग्रामीण मारे गए। वहीं तीन घायल ग्रामीणों को उचित उपचार के लिए डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India