Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस प्रतियोगिता जीती

रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस प्रतियोगिता जीती

दुबई 03 मार्च।स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने ग्रीस के स्‍टेफानोस सितसिपास को हराकर दुबई टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। यह उनका एक  सौवां ए. टी. पी. सिंगल्‍स  खिताब है।

बीस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने स्‍टेफानोस को 6-4, 6-4 से हराया। अमरीका के जिमी कॉनर्स के बाद एक 100 खिताब जीतने वाले फेडरर दूसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

कॉनर्स के 109 खिताबों का रिकार्ड तोड़ने के लिए उन्‍हें 10 और प्रतियोगिताएं जीतने की जरूरत है।