
जशपुर, 24 जुलाई। सावन मास के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ बगिया स्थित फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
श्री साय ने पूजा के पश्चात सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे और छत्तीसगढ़ विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में निरंतर अग्रसर होता रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भगवान शिव के आशीर्वाद से राज्य सरकार पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दे रही है।
मंदिर परिसर में आयोजित 1 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण और विशेष पूजन अनुष्ठान 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 जुलाई को विधिपूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन शास्त्रोक्त विधियों और पूर्ण श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूजन एवं अनुष्ठान का संचालन प्रतिष्ठित विद्वान पंडितों द्वारा किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India