
नई दिल्ली, 24 जुलाई। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग ने जानबूझकर धोखाधड़ी की अनुमति दी है, और उनके पास इसके “100 प्रतिशत ठोस सबूत” मौजूद हैं।
श्री गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर चुनाव आयोग और उसके अधिकारी यह सोचते हैं कि वे इस मामले से बच निकलेंगे, तो यह उनकी भारी ग़लतफ़हमी है।” हालांकि उन्होंने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का नाम नहीं बताया।
बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है। भारत का चुनाव आयोग जिस तरह काम कर रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। आज उन्होंने जो बयान दिया है, वह सिर्फ बकवास है।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कर्नाटक के उस क्षेत्र में हज़ारों नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिनकी उम्र 45 से 65 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा, “हमने केवल एक निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा की है और हमें यह सबूत मिला है। मुझे पूरा यकीन है कि देशभर के कई क्षेत्रों में ऐसी ही अनियमितताएं हो रही हैं।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाएगी और चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India