कोरबा जिले के पाली विकास खंड के मूढूनारा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 6 वर्षीय मासूम मोनी की सांप काटने से मौत हो गई। मासूम को अस्पताल पहुंचाने में 27 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा, जो समय पर इलाज न मिलने के कारण जानलेवा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि गांव मूढूनारा जिला मुख्यालय कोरबा से 12 किलोमीटर और लेकिन उन्हें 27 किलोमीटर दूर तय करनी पड़ी गांव में सड़क और पुल की कमी के कारण लोगों को परेशानी होती है।बरसात के दिनों में यात्रा करना मुश्किल होता है और सड़क अक्सर बाढ़ में डूब जाती है।
मृत मासूम के पिता रूप सिह राठिया ने बताया कि उसकी बेटी 6 वर्षीय मोनी राठिया रात 2:00 बजे लगभग शौच करने उठी जहां बिजली नही होने के कारण घर और आंगन दोनों अंधेरा था मोबाइल का टॉर्च चला कर आंगन में ही बच्चे को शौच कर रहा था इस दौरान करैत सांप ने उसे काट लिया बच्ची जब रोने लगी तब तत्काल उसे अस्पताल ले जाने के लिए निजी वाहन की व्यवस्था की गई और अस्पताल लेकर जा रहे थे इस दौरान गांव से ही लगे नाला तूफान उफान पर था जहां से पर हो पाना बहुत मुश्किल था फिर लगभग 27 किलोमीटर की दूरी तय करके उन्हें जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचना पड़ा। जहां अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
पिता का आरोप है कि जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूरी है लेकिन पुल के कारण उन्हें 27 किलोमीटर तय करना पड़ा जिसके चलते विलंब हुआ और उसकी बेटी की मौत हो गई।
मासूम के रिश्तेदार देवकरण पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सड़क और पुल की कमी के कारण समय पर इलाज नहीं मिलता है। समय पर इलाज न मिलने के कारण मासूम की मौत हो गई। अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद मासूम की जान बच सकती थी। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सड़क और पुल की कमी को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					