नई दिल्ली 05 मार्च।वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने कहा है कि वरीयताओं की सामान्यीकृत प्रणाली- जीएसपी से भारत का नाम हटाने सो खास असर नही पड़ेगा।
श्री वधावन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमरीकी फैसले से भारत के पांच अरब साठ करोड़ डॉलर लागत के निर्यात पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। जी एस पी का आर्थिक मूल्य बहुत अधिक नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका के साथ भारत के संबंध अब भी मजबूत हैं और संबंधित मामले में बातचीत जारी रहेगी।