Thursday , September 18 2025

नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों की होगी समीक्षा

रायपुर 06 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

इस समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक रहेंगे।छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता अथवा अतिरिक्त महाधिवक्ता, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव, महानिदेशक जेल(नक्सल ऑपरेशन प्रभारी), पुलिस महानिदेशक और बस्तर संभाग के आयुक्त इस समिति के सदस्य होंगे।