दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली एक छोटी बच्ची के साथ स्कूल की संचालिका के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संचालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
वहीं, बच्ची के पिता प्रवीण यादव का आरोप है कि बच्ची को इस तरह से मारा गया है कि उसके हाथ में अभी तक मार के निशान दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बच्ची के मुंह में 15 मिनट टेप चिपका दिया गया था। इसके बाद जब वह घर पहुंची। घर पहुंचकर बच्ची के शरीर पर चोट के निशान देखे जाने पर स्कूल प्रबंधन से फोन पर चर्चा की गई।लेकिन उनके द्वारा यह बताया गया कि आपकी बच्ची पढ़ाई लिखाई नहीं करती है। इसलिए उसे सिर्फ डांटा गया है।
पुलिस प्रवक्ता अलेक्सजेंडर किरो ने इस मामले में बताया कि पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बच्ची बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी की पढ़ाई करती है। जो रोजाना की तरह स्कूल गई थीं। आरोप है कि स्कूल की संचालिका ईला ईवन कोलविन द्वारा पहले मुंह में टेप चिपका कर डंडे से पीटा गया है। पुलिस ने बच्ची के साथ मारपीट करने के अपराध में संचालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India