Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

रायपुर 06 अक्टूबर।राजधानी रायपुर पुलिस ने देश भर में घूम घूम कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रूपये आहरण कर बैंक से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को कानपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से पूछताछ में आरोपी गौरव यादव ने स्वीकार किया कि देश भर में वह अलग अलग जगहों पर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर मशीन का पावर बंद कर घटना को अंजाम देता रहा है।एटीएम मशीन में छेडछाड़ कर वह अब तब लाखों रूपये का आहरण कर चुका है।आरोपी घटना करने हेतु अपने परिचितों , रिश्तेदारों, साथियों एवं स्वयं के एटीएम कार्ड का उपयोग करता है।

आरोपी गौरव यादव रायपुर एवं बिलासपुर में तथा इसके गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर नगदी आहरण किया गया है।आरोपी गौरव यादव पूर्व में भी इस तरह के प्रकरण में नागपुर (महाराष्ट्र) में जेल में निरूद्ध रह चुका है।