भिलाई 07 मार्च।दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर ने आज हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति पद का पद भार ग्रहण किया।
डॉ.शैलेंद्र सराफ के त्यागपत्र को स्वीकृत किए जाने के उपरांत शासन ने संभागायुक्त वासनीकर को हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति का अतिरिक्त पद भार सौंपा है।वासनीकर बस्तर में संभागायुक्त रहते हुए बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व निभा चुके हैं।
श्री वासनीकर ने इस मौके पर सामान्य परिचय के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आगामी आने वाली वार्षिक परीक्षाओं की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा के संबंध में समुचित निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India