Saturday , August 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को मिली 553.34 करोड़ रुपये की सम्मान निधि

छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को मिली 553.34 करोड़ रुपये की सम्मान निधि

रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को  मिली 553.34 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्राप्त हुई है।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि: “अन्नदाताओं को आर्थिक संबल देकर उनके परिश्रम का सम्मान किया गया है।”उन्होंने बताया कि सरकार ने “मोदी की गारंटी” के अनुरूप किसानों की भलाई के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। साथ ही सरकार बनने के दस दिनों के भीतर ही 3716 करोड़ रुपये की बकाया बोनस राशि किसानों को प्रदान की गई।

किसान क्रेडिट कार्ड और ऋण सुविधा

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अब किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण मिल रहा है, जिससे खेती पहले की तुलना में अधिक आसान और लाभकारी हो गई है।

सिंचाई और कृषि विस्तार की दिशा में योजनाएं

प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए सरकार तेज़ी से कार्य कर रही है। बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण के बाद बोधघाट परियोजना, महानदी और इंद्रावती नदी को जोड़ने की योजनाओं पर काम जारी है।

कृषि के साथ-साथ सहायक कार्यों को बढ़ावा

सरकार दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, और पशुपालन को भी सशक्त बना रही है। ‘दुधारू पशु वितरण योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह जिलों में NDDB की मदद से लागू किया गया है।

मिलेट्स और पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहन

पोषण युक्त अनाज जैसे मिलेट्स (श्री अन्न), कोदो, कुटकी और रागी जैसी पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि किसानों को बेहतर बाजार मूल्य मिल सके।