Monday , August 4 2025
Home / खेल जगत / Joe Root ने 39वीं टेस्ट सेंचुरी ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Joe Root ने 39वीं टेस्ट सेंचुरी ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के 5वें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ जोरदार वापसी की।

इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 50/1 के स्कोर से की और दिन के अंत तक 339/6 का स्कोर बनाया। इस दौरान जो रूट ने 105 रन की शानदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि इंग्लिश टीम को अब पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की दरकार है। 

ENG vs IND: Joe Root ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ अपनी इस शानदार सेंचुरी के साथ, जो रूट (Joe Root) ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 537 रन पूरे किए। इसके साथ ही रूट भारत के खिलाफ तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।

केनिंग्टन ओवल में रूट की शतकीय पारी के बाद उन्होंने इतिहास रचा। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप इतिहास में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, रूट एक्टिव खिलाड़ियों में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 38 टेस्ट सेंचुरी हैं। जो रूट से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं। 

भारत के खिलाफ रूट 500+ रन टेस्ट सीरीज में

518 रन – 2014 ( जब भारत के कप्तान MS धोनी थे)

737 रन – 2021 (जब विराट कोहली कप्तान थे)

537 रन – 2025 (शुभमन गिल की कप्तानी के दौरान)*

भारत की उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकीं

चौथे दिन के अंत में भारत ने मैच में कुछ वापसी की कोशिश की, जब जैकब बेटेल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। अब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है, जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को 4 विकेट निकालने हैं।

पांचवें दिन की शुरुआत इंग्लैंड के नए बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के साथ होगी। भारत की कोशिश रहेगी कि वे बॉलिंग से चमत्कार कर सकें और इंग्लैंड को लक्ष्य तक न पहुंचने दें।