सहारनपुर से आई बरात में शामिल युवकों का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया और एक पक्ष ने गोली चला दी। इस दौरान स्थानीय युवक घायल हो गया। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोगाें की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर बितर किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी निवासी फैज (25) और अन्य लोग सहारनपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गये थे। इसी दौरान फैज और उसके साथ के युवकों का सहारनपुर जिले के कोटा माही गांव निवासी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उस समय किसी तरह मामला निपट गया। वहीं, सोमवार को रुड़की में देहरादून हाईवे पर स्थित वैशाली मंडपम में एक शादी थी। जिसमें कोटा माही निवासी युवक भी आए हुए थे। इसकी जानकारी फैज पक्ष को लग गई। कोटा माही के युवक मंडपम से निकलकर बाहर आए तो मौका देखते ही इसके फैज पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए।
जमकर हुई मारपीट के बीच सहारनपुर पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। जो फैज के पीछे की तरफ बाजू के पास जा लगी। फैज के लहुलूहान होते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान बरात में आए लोग स्थानीय लोग गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जमा हो गए।
जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से हटाया। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India