Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / असम में एनआरसी से लोकसभा चुनावों में कोई प्रभाव नही

असम में एनआरसी से लोकसभा चुनावों में कोई प्रभाव नही

गुवाहाटी 12 मार्च।असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का लोकसभा चुनावों में मतदान के अधिकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का लोकसभा चुनावों में मतदान के अधिकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि जिसका नाम मतदाता सूची में होगा, वह वोट डाल सकेगा,चाहे उसका नाम नागरिक रजिस्टर के अंतिम मसौदे में हो या न हो।

उल्लेखनीय हैं कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को अपडेट करने का उद्देश्य वैध नागरिकों को पंजीकृत करना है और इसी प्रक्रिया में अवैध रूप से आए लोगों की पहचान हो सकेगी।