Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / अगुस्ता वेस्टलैंड मामले के अभियुक्त राजीव सक्सेना की हिरासत बढ़ी

अगुस्ता वेस्टलैंड मामले के अभियुक्त राजीव सक्सेना की हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली 05 फरवरी।दिल्ली की एक अदालत ने 36 अरब रुपए के अगुस्ता वेस्टलैंड मामले के अभियुक्त राजीव सक्सेना की हिरासत और चार दिन बढ़ा दी है।

राजीव सक्सेना को 31 जनवरी को दुबई से प्रत्यर्पित कर लाया गया था और उसी दिन सक्सेना को प्रवर्तन निदेशालय की चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने एक अन्य अभियुक्त दिल्ली के वकील गौतम खेतान के साथ मिलकर धन शोधनके लिए वैश्विक कॉर्पोरेट सुविधाएं उपलब्ध करायीं जिसकी वजह से अगुस्ता वेस्टलैंड का ठेका हासिल करने में राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और वायुसेना कर्मचारियों को अवैधरूप से भुगतान करने में मदद मिली।