प्रदेश की भाजपा महिला विधायक भावना बोहरा आज सावन माह के दूसरे सोमवार से अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 150 किमी की कांवड़ यात्रा शुरू कर दी है। ये कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक है। उन्होंने बताया कि आज सावन माह के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर मां नर्मदा मंदिर, अमरकंटक(मध्यप्रदेश )में माँ नर्मदा और नर्मदेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ भोरमदेव मंदिर तक की कांवड़ यात्रा के लिए प्रस्थान किया।151 किलोमीटर की यह कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन, पर्यावरण प्रेम और हमारी संस्कृति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रीति भी है।
यह शिव भक्ति के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण है। सबके जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो,हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो यही हमारी कामना है।मैं सभी श्रद्धालुओं, कांवड़ यात्रियों का आभार व्यक्त करती हूं जो आस्था,विश्वास और सनातन संस्कृति की इस महत्वपूर्ण यात्रा में मेरे साथ सहभागी बने हैं। वहीं, इस यात्रा का 27 जुलाई को भोरमदेव मंदिर (कबीरधाम) में समापन होगा। इसी प्रकार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले से जल लेकर अमरकंटक प्रस्थान करने वाले कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए मेला मैदान, नया नगर पालिका परिसर, अमरकंटक, जिला अनुपपुर (एमपी) में निःशुल्क भोजन एवं विश्राम की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसे भावना बोहरा द्वारा संचालित की जा रही है।यह सेवा 11 जुलाई से 6 अगस्त तक जारी रहेगी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					