
नई दिल्ली 12 अगस्त।केन्द्र सरकार ने ओडीशा, पंजाब और आन्ध्रप्रदेश में चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की स्वीकृति दे दी है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 4594 करोड रुपये है।
मंत्रिमंडल की बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए मजबूत तंत्र तैयार कर रही है।उन्होने बताया कि.. आज चार सेमीकन्डक्टर प्रोजेक्ट्स अप्रूव हुए हैं। दो ओडिशा में, एक पंजाब में और एक आंध्रा में। 2022 में जब सेमीकन्डक्टर मिशन लॉंच हुआ, माननीय प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व है। जिसके तहत उन्होंने एक लॉंग टर्म स्ट्रैटर्ची के तहत काम चालू किया और कम्प्लीट ईकोसिस्टम पर ध्यान देने का प्रधानमंत्री जी का हमेशा मार्गदर्शन रहा। तो अब कमप्लीट ईकोसिस्टम, डिजाइन, वेफर, वेफर फेब्रिकेशन, पैकेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ कम्पोनेन्ट, असेम्बली टेस्टिंग, फाइरल प्रोडक्शन, हर चीज पर इलेक्ट्रॉनिक्स के हर सेक्टर पर हर डाइमेंशन पर काम चल रहा है..।
श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के विनिर्माण में छह गुना तेजी आई है।उन्होने कहा कि..मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जहां दो थे ग्यारह वर्ष पहले, आज तीन सौ से अधिक मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत में है और बढ़ते जा रहे हैं, उनका ईको सिस्टम बढ़ रहा है, उनके डिफ्रेन्ट कम्पोनेंट अलग-अलग जगह पर मैन्युफैक्चरिंग हो रहा है। तो उसका ओवरऑल एक बहुत अच्छा देशभर में ईको सिस्टम होने लगा है। मोबाइल का प्रोडक्शन 28 गुना बढा है। अब साढ़े पांच लाख करोड़ का मोबाइल का प्रोडक्शन होने लगा है। मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट एक सौ 27 गुना बढ़ा है। दो लाख करोड़ क्रॉस कर चुका है।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि सेमीकॉन इंडिया – 2025 दो सितंबर से नई दिल्ली में आयोजित होगा, इसमें मलेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया साझेदार के रूप में भाग लेगें। श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बसंत कुंज तक वन-बी चरण को भी मंजूरी दे दी है।