रायपुर 11 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ में अलग अलग चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 12 नवंबर को सुबह बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।श्री मोदी इस सभा को सम्बोधित करने के बाद वापस रवाना हो जायेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कल दो दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंच रहे है। श्री शाह शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़) पाटन (विधानसभा पाटन) और शाम को चंपारण (विधानसभा अभनपुर) में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री शाह अगले दिन 13 नवंबर को घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़),जैजैपुर (विधानसभा जैजैपुर)तखतपुर (विधानसभा तखतपुर)और शाम को साजा में भव्य जन-सभाओं को संबोधित करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India