नई दिल्ली 12 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद से प्रभावित सभी देशों से आतंक के खिलाफ तत्काल प्रामाणिक और ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्दोआन के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कल कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान से भी बात की। दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में बढ़ते आपसी सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और महत्वपूर्ण तथा व्यापक साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।