Thursday , August 14 2025
Home / देश-विदेश / संसद पहुंचा इस नेशनल हाईवे के धंसने का मामला, कमेटी ने पेश की रिपोर्ट

संसद पहुंचा इस नेशनल हाईवे के धंसने का मामला, कमेटी ने पेश की रिपोर्ट

केरल में मानसून के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के धंसने की घटना के बाद लोक लेखा समिति ने संसद में रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार हाईवे के पुनर्निर्माण का काम स्वीकृत लागत से आधी कीमत पर दिया गया। कमेटी ने सड़क परिवहन मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट सब-कॉन्ट्रैक्टर्स को दिए जा रहे थे जिनकी जवाबदेही कम थी।

लोक लेखा कमेटी ने संसद में पेश की रिपोर्ट

भारी बरिश के कारण धंस गई थी हाईवे की सड़क।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की एंट्री के बाद केरल में मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 66 धंस गया था। इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। वहीं, अब लोक लेखा समिति ने इससे जुड़े कुछ आंकड़े संसद में पेश किए हैं।

लोक लेखा कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे के पुनर्निर्माण का काम स्वीकृत लागत से आधी कीमत पर दिया गया है।

कमेटी की रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, मल्लापुरम, कन्नूर और कासरगोड में चौड़ीकरण का काम स्वीकृत लगात से 54 प्रतिशत पर दिया गया है। वहीं, कदम्बट्टुकोणम और कझाकुट्टम के बीच पुनर्निर्माण का काम 22 प्रतिशत पर दिया गया है। कमेटी ने सड़क परिवहन एंव राजमार्ग का हवाला देते हुए कहा कि सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट सब कॉन्ट्रैक्टर्स को दिए जा रहे थे, जिनकी जवाबदेही न के बराबर थी।