Thursday , August 14 2025
Home / राजनीति / वोटर लिस्ट में हैं मृत लोगों के नाम, CM हिमंता ने असम में की SIR की मांग

वोटर लिस्ट में हैं मृत लोगों के नाम, CM हिमंता ने असम में की SIR की मांग

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मतदाता सूचियों में मृत और बाहर रहने वाले लोगों के नाम होने का आरोप लगाया है। उन्होंने नदी किनारे के इलाकों में 100% वोटिंग पर संदेह जताया और वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से गड़बड़ियों को खत्म किया जा सकता है।

असम CM का आरोप- चर क्षेत्रों में मृत और बाहर रहने वालों के नाम वोटर लिस्ट में है शामिल


CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- आधार नंबर से लिंक और SIR से गड़बड़ी खत्म होगी


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के कई इलाकों में खासकर नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में मृत लोगों और बाहर रहने वालों लोगों के नाम मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर 100% वोटिंग होना संदेह पैदा करता है। सीएम ने समाधान के तौर पर ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) और वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने की मांग की है।

हिमंता की SIR की मांग

हिमंता ने कहा कि असम के चर इलाकों और अन्य जगहों पर मृत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए नहीं गए हैं। शादीशुदा बेटियों के नाम भी लिस्ट से डिलीट नहीं होते हैं। इसके बावजूद वहां 100% वोटिंग होती है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर SIR के जरिए मतदाता सूची को आधार नंबर से मिलाया जाए तो इस तरह की गड़बड़ियां खत्म हो सकती है।