नई दिल्ली 09 फरवरी।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने मतदान प्रतिशत देर से जारी करने पर आम के आरोपो पर सफाई देते हुए कहा कि अधिकारियों को मशीन लेकर आधे किलोमीटर तक पैदल चलना था। अधिकारियों के हाथ में मशीन देखकर लोगों में भ्रम पैदा हुआ। सबकी मौजूदगी में ईवीएम सील की गईं।
उन्होंने कहा कि देर रात तक वोटिंग होती रही। उसके बाद वोटिंग मशीन रिसीविंग सेंटर लाई गईं, जिसके बाद मशीनों को स्ट्रोंग रूम में रखा गया। 11 बजे से स्क्रूटनी शुरू की गई। इस प्रक्रिया को पूरी होने में समय लगा।
उन्होंने कहा कि वोटिंग डेटा, रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है जोकि रातभर व्यस्त थे, फिर वे जांच में लग गए। इसमें थोड़ा समय लगा है लेकिन डेटा को चढ़ाने में सटीकता सुनिश्चित करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।