पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina को ED ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। रैना पर सट्टेबाजी एप को प्रमोट करने का आरोप है। पिछले साल दिसंबर में बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था जिसके बाद ईडी ने उनसे 1xBet ऐप के समर्थन या प्रमोशन करने में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की।
1एक्सबीईटी नामक एप से जुड़े मामले में ईडी ने भेजा समन
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। उन्हें ईडी ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप (बेटिंग एप) से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
रैना से ईडी ने कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। साथ ही संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान को भी दर्ज किया। ऐसे में फैंस रैना से जुड़े इस मामले को करीबी से जानने में लगे हैं। आइए आपको बताते हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर लगे आरोप के बारे में विस्तार से।