नई दिल्ली 12 मार्च।बहुजन समाज पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा की है कि वह आगामी आम चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में गठबंधन नहीं करेगी।
सुश्री मायावती ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश को छोड़कर दूसरे राज्यों के नेताओं की बैठक में कहा कि बसपा औऱ समाजवादी पार्टी का समझौता पूरी नेकनीयती और आपसी सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड औऱ मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये पहला और परफेक्ट अलायंस है जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को पूरा करता है औऱ भारतीय जनता पार्टी को हराने की क्षमता रखता है।
मायावती ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय कई पार्टियां बसपा के साथ तालमेल के लिए आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जो पार्टी के हित में न हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India