Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / राजस्‍थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से तेज वर्षा

राजस्‍थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से तेज वर्षा

जयपुर 17 जून।राजस्‍थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार तेज वर्षा हो रही है। कल रात से जालौर, बाडमेर और सिरोही, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गयी है।

   मौसम विभाग ने आज पाली, सिरोही और जालोर जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।जोधपुर, नागौर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाडा तथा अजमेर जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    जालौर, बाडमेर और सिरोही जिलों में भारी वर्षा के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। तेज हवाओं के कारण सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गये हैं, जिससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। बाडमेर और जालोर में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। जोधपुर और उदयपुर समेत कई अन्य जिलों में भी आज दिनभर रूक रूक वर्षा हो रही है।

    मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह तक इस चक्रवात का असर बना रहेगा, जिसके कारण दक्षिण राजस्थान और अजमेर संभाग में भारी बारिश की संभावना है।