गांधीनगर 12 मार्च।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो वह न्यूनतम आय गांरटी योजना लागू करेगी।
श्री गांधी ने आज यहां जन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया और स्टार्ट-अप पहल के बावजूद युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार गठन के कुछ दिन बाद ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया।
उन्होने कहा कि इन तीन प्रदेशों में चुनाव के जीतने के दस दिन के अंदर कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्ज माफ कर दिया। और प्रधानमंत्री जी ने और बीजेपी के लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोल रही है। भाइयों और बहनों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में दस दिन नहीं लगे दो दिन के अंदर कांग्रेस पार्टी ने इन प्रदेशों के सब किसानों का कर्ज माफ कर दिया।
इस मौके पर गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज कांग्रेस शामिल हो गये।