वुहान 19 अप्रैल।चीन ने कोरोना वायरस के मुख्य केन्द्र रहे वुहान को अब कम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित कर दिया है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आज बताया कि देश में कोविड-19 की पुष्टि वाले 16 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से नौ मरीज वे हैं, जो विदेश से आये है, जबकि सात स्थानीय लोग हैं। आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4632 पर स्थिर है।
इससे पहले, चीन ने इस शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में संशोधन करते हुए 50 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
चीन की प्रान्तीय परिषद ने जोखिम का मापदंड निर्धारित करने के जो दिशा-निर्देश जारी किये है उनके अनुसार जिन शहरों, प्रांतों और जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, उन्हें कम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है। जिन क्षेत्रों में 50 से कुछ कम या 50 से अधिक मामले है, लेकिन कोई नया मामला सामने नहीं आया है उन्हें मध्यम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India