पूर्व कप्तान मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप जीतने का गुरुमंत्र दिया है। मिताली ने कहा कि भारतीय टीम को बड़े मैचों के दौरान अहम मौकों का फायदा उठाकर मैच अपने पक्ष में करना होगा। बता दें कि भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
मिताली राज ने भारतीय टीम को जीत का फॉर्मूला बताया
भारत की मेजबानी में होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन
भारत है महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार
पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आगामी महिला वनडे विश्व कप जीतना चाहता है तो उसे बड़े मैचों के दौरान अहम मौकों का फायदा उठाकर लय अपने पक्ष में करनी होगी। इससे लंबे समय से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म कर सकता है।
मेजबान भारत अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।
इसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए मिताली ने कहा कि उन्हें बड़े मैचों के दौरान छोटे मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है। यही वह संतुलन है जो दावेदार टीमों के बीच है।
क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा
वर्ष 2005 और 2017 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली का मानना है कि खिताब जीतने से देश में महिला क्रिकेट पर एक क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात होगी। हम दो बार करीब पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक कप नहीं जीत पाए हैं। घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतना बहुत अच्छा होगा क्योंकि यह बिल्कुल अलग मंच है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India