मेलबोर्न 23 जनवरी।रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टिमिया बाबोस ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिक्सड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
बोपन्ना की जोड़ी ने गैर-वरीयता प्राप्त क्रोएशिया तथा अमरीका की फ्रैंको श्कूगोर और वानिया किंग की जोड़ी को लगातार सेटों में हराया। इस टूर्नामेंट में अब बोपन्ना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं।
क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और टिमिया की जोड़ी का मुकाबला कल कोलंबिया और अमरीका की ज्वान सेबेस्टियन काबाल और अबिगेल स्पियर्स की जोड़ी से होगा।